श्री नीतीश कुमार
माननीय मुख्यमंत्री,बिहार
बिहार में खेल को जन आंदोलन बनाने की दिशा में शुरू की गई योजनाओं के तहत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है । सरकार राज्य के प्रत्येक प्रखण्ड में आउट्डोर स्टेडियम और हर जिले में खेल भवन के निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है ताकि बुनियादी स्तर से ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं खेल आयोजन के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा सके । नई खेल नियुक्ति नीति ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति राज्य में खेल की ओर युवाओं को काफी आकर्षित कर रहा है ।